बिमल चक्रवर्ती
धनबाद : धनबाद रविवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद धनबाद में वेटरन आर एस चौधरी की अध्यक्षता में परिषद के सक्रिय सदस्यों की बैठक सृष्टि संस्कार अपार्टमेंट अमृत विहार कॉलोनी धैया धनबाद में संपन्न हुई। इसमें कर्नल अखोरी रंजन सिन्हा अवकाश प्राप्त मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए बैठक में लगभग एक सौ सदस्यों ने भाग लिया। और परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई। सदस्यों ने परिषद द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की एवं कर्मचारियों में और उसी जनता की विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य अतिथि द्वारा धनबाद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई सभी सदस्यों को सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा हमने सेवा के दौरान विभिन्न इलाकों में अलग-अलग का निर्वहन किया है इसमें हमें बहुत अनुभव हासिल हुआ है हुई देश की सरहदों की रक्षा देश मुर्दे मुस्तैदी के साथ किया गया ठीक उसी प्रकार हम अपने बाकी के जीवन को शिक्षा स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा में अपना योगदान देंगे देश के लिए मन समर्पित तन समर्पित का उद्देश्य लेकर इस संस्था के सदस्य चले हैं।