रंजीत
पूर्वी टुंडी-(धनबाद): पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में डालसा के द्वारा आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रथम श्रेणी से श्वेता कुमारी, एवं प्रशिक्षण न्याय दंडाधिकारी सृष्टि कुमारी ने उपस्थित लोगों को किसी भी परेशानी के लिए प्रखंड से संचालित कानूनी सहायता केंद्र तथा डालसा कार्यालय धनबाद से मदद लेने का अपील की। शिविर में 5 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत पत्र, 16 मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड, मुख्यमंत्री सोना सोबरन के तहत 22 लाभुकों को धोती लूंगी साड़ी 11 वृद्धा पेंशन का स्वीकृति पत्र, स्कैल इंडिया के तहत पांच राज्य मिस्त्री को प्रमाण पत्र दिया गया। वही जेएसएलपीएस के द्वारा दीदी बाड़ी योजना के तहत 20 महिलाओं को खेती बाड़ी के लिए बीज वितरण किया गया। शिविर में सफल बनाने के लिए डालसा के ओम प्रकाश दास और श्रीलाल सोरेन का विशेष सहयोग रहा। वही कार्यक्रम में कई आदि उपस्थित थे।