प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : सिंदरी स्थित रोड़ाबांध एसोसिएशन कार्यालय में कई मुद्दो पर बैठक श्री सेवा सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उन्होंने 2 मुद्दों पर चर्चा की। पहला वीएसएस कर्मियों की विधवाओं आश्रितों का लीज का वार्षिक भाड़ा जमा लिया जाए। एवं लंबे समय से सिंदरी में रह रहे अवकाश प्राप्त कर्मियों के परिजन व्यापारिक लोग तथा अन्य के लिए व्यापक आवास योजना बनाकर इच्छुक लोगों को दिया जाए। ग्रामीण गरीब मजदूरों की भी स्थापना से पहले पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। आज की बैठक में अध्यक्ष श्री सेवा सिंह ने तथा श्रीमती अजंता झा महिला नेत्री भाजपा नरेंद्र शर्मा मजदूर नेता जन अधिकारी मंच के रंजीत सिंह ने अपने विचार रखे। अंत में सचिव उमाशंकर एवं विजय नहा भाजपा नगर मंत्री ने भी अपनी बात रखी। सभी ने उस मुद्दे पर सभी को एकजुट होकर संघर्ष की आवश्यकता पर बल दिया, तमाम राजनैतिक परिस्थितियों एवं सरकार के मंत्रियों से मिलकर आश्रितों का पैसा जमा लेकर रहने दिया जाने का समाधान हो तथा लंबे समय से रह रहे सिंदरी वासियों के लिए एक व्यापक आवास नीति बनाया जाए। एफसीआई ऑफिसर्स क्लब में लोक जन सुनवाई जब हुई थी, उस समय एचयूआरएल के प्रबंध निद्रेशक ए. के. गुप्ता ने कहा था कि संयंत्र और कर्मचारियों के आवास के लिए 750 एकड़ जमीन की जरूरत है जो सिंदरी में उपलब्ध है, आबादी वाले क्षेत्र का कोई जरूरत नहीं, स्थापना का सवाल नहीं है, सिंदरी में नहीं होगा। विस्थापन उस दिन मौके पर निवर्तमान उपायुक्त ए दोडडे. आईएएस माधुरी मिश्रा एचयूआरएल के प्रबंध निद्रेशक राजेश कुमार दुबे पीडीआईएल सिंदरी के महाप्रबंधक एके सिन्हा पर्यावरण इंचार्ज श्रीमती ज्ञान लगता पीआईएल सिंदरी के यूनिट प्रभारी डीडी अधिकारी एफसीआई वीएसएफ वेलफेयर एसोसिएशन के सेवा सिंह समेत अन्य लोग ने भी पयार्वरण जनहित के मुद्दे उठाए थे। आज की मीटिंग में एम फिलिप्स, आरसी प्रसाद, आनंदी प्रसाद, डीएन सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, आर प्रभाकर, जे. पंडित, एस प्रसाद, एसपी सहा, एसके सिन्हा, विजय कुमार नहा, नारायण साहू, भरत प्रसाद, रवि फिलिप्स, केएन तिवारी, प्रभाकर मिश्रा, संपा सील, मीरा सिन्हा, नेहा बनर्जी मौजूद थे।