बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। अष्टमी के दिन दुर्गा पूजा पंडालों में पुष्पांजलि की हाईकोर्ट की अनुमति मिल जाने के बाद कोलकाता पुलिस ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें लोगों को घर से ही पुष्प लेकर आने को कहा गया है ताकि आयोजकों के साथ किसी भी तरह से शारीरिक नजदीकी की जरूरत ना पड़े। पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर शनिवार को कई दिशा निर्देश बताए हैं जिसमें सिंदूर खेला और प्रसाद वितरण के समय भी भीड़ नहीं लगाने को कहा है। इसके अलावा दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन, पुरस्कार वितरण और अन्य कार्यक्रमों के दौरान भी शारीरिक दूरी के प्रावधानों का हर हाल में पालन करने को कहा गया है। इसके अलावा बेहतर पंडालों को पुरस्कृत करने के लिए मूल्यांकन हेतु ऑनलाइन प्रदर्शनी का अनुरोध किया गया है।
इसके अलावा अगर वे सशरीर मंडप का भ्रमण करना चाहते हैं तो उन्हें सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे के बीच आने को कहा गया है। इसके अलावा दुर्गा पूजा आयोजकों को पंडाल अधिक से अधिक खुला रखना होगा। अलग-अलग प्रवेश और निकासी बिंदु बनाने को भी निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने इस बात का भी निर्देश दिया है कि भीड़ कम करने के लिए इस बार तृतीया यानी शनिवार शाम से ही दर्शनार्थियों के लिए मंडप में प्रवेश की अनुमति देनी होगी।