उत्तराखंड ब्यूरो
देहरादून : आर्मी में फ़र्ज़ी लेफ्टिनेंट बता कर,फ़र्ज़ी स्टार लगी यूनिफार्म पहनना और आई कार्ड आदि बना कर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाको में घूमने की सूचना मिलने पर सचिन अवस्थी को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने किया आज गिरफ्तार किया ।
गोपनीय स्थान पर पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर काफी लोगो को नौकरी का लेटर देने की बात सामने आ रही है जिसकी एवज़ में पैसा लेना पता चला है। इसके द्वारा एक व्यक्ति से आर्मी में सैनिक के पद पर भर्ती के लिए 2 लाख रुपये लिए जाना प्रकाश में आया है जिनको ये अभ्यर्थियों से अपने पीएनबी, एसबीआई के खातों में जमा करवाता था, खातों की डिटेल प्राप्त की जा रही है। पूछताछ और विधिक कार्यवाही एसटीएफ द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम व पता
सचिन अवस्थि पुत्र राजेन्द्र अवस्थि निवासी आबू नगर जीटी रोड फतेहपुर।
बरामदगी का विवरण
एक लैपटाप, दो मोबाईल फोन, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आर्मी आफिसर के फर्जी पहचान पत्र, आर्मी में भर्ती के फर्जी ज्वानिंग लेटर, इण्डियन आर्मी की वर्दी/बूट और फर्जी दस्तावेज आदि अन्तर्गत धारा 170/171/419/420/ 467/468 /471 भादवि थाना क्षेत्र पटेलनगर देहरादून