धनबाद ब्यूरो
तोपाचांची-(धनबाद) : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सोमवार को तोपचांची प्रखंड के कोरकोट्टा में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कोरकोट्टा के किसान राकेश कुमार एवं उज्जवल प्रसाद ने 16-16 क्विंटल धान केंद्र में पहुंचाया। मौके पर पैक्स प्रबंधक राजु प्रसाद व अन्य लोग उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया धनबाद जिले में शुरू हो गई है। किसानों को एसएमएस के माध्यम से इसकी सूचना दी जा रही है। किसानों को प्रति क्विंटल 2050 रूपये का भुगतान किया जाएगा। भुगतान की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण कर ली जाएगी।