विजय शंकर
पटना. पिछले विधानसभा चुनाव में 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता में आएं एक साल पूरा होने को है उन्हें अपने पिछले चुनावी सभाओं में राज्य के युवाओं से किये गए वादे को पूरा करना चाहिए था। लेकिन हकीकत यह है कि एक साल बीतने के बाद भी बिहार में वें अपने वादे के अनुरूप प्रत्येक साल 4 लाख रोजगार देने में असमर्थ रहें। इस नाते उन्होंने उपचुनाव में जदयू के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का अधिकार भी खो दिया है।
बिहार कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि आखिर नीतीश कुमार अपने ही वादों को पूरा नहीं करने की स्थिति में किस हक से युवाओं से वोट मांगने निकल पड़े हैं? नैतिकता के आधार पर उन्हें तो उपचुनाव में प्रचार करने की जगह शिक्षक बहाली, पुस्तकालयकर्मी बहाली, पुलिस बहाली, विश्वविद्यालयों के रिक्त पड़े पदों की बहाली और साथ ही बिहार में रोजगार सृजन कार्यक्रमों पर काम करना चाहिए था। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता मद में चूर होकर अपने ही चुनावी वादों को भूल गए हैं।