बंगाल ब्यूरो
कोलकाता : कोरोना महामारी की वजह से बंद पड़े बंगाल विधानसभा को करीब 20 महीने बाद सोमवार से एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा जो 18 नवंबर तक चलने वाला है। इसमें प्रश्नोत्तर सत्र भी रहेंगे। यानि विधायक सवाल-जवाब भी करने वाले हैं। उसने 2020 के 22 मार्च से जनता कर्फ्यू के साथ ही लॉकडाउन के शुरुआत हो गई थी। उसके ठीक एक सप्ताह पहले बंगाल विधानसभा में प्रश्नोत्तर सत्र चला था। उसके बाद 20 महीने से इसे बंद रखा गया था। अब एक बार फिर प्रश्नोत्तर सत्र शुरू होने वाला है। विधायकों ने विधानसभा सचिवालय के पास अपने सवालों की सूची जमा करानी शुरू कर दी है। आज विधानसभा का पहला दिन है और इस दिन केवल दिवंगत विधायकों और अन्य राजनेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सत्र को कल तक के लिए मुल्तवी कर दिया जाएगा। उसके बाद मंगलवार से सवाल-जवाब होंगे। 18 नवंबर तक चलने वाले इस विधानसभा सत्र में 14 दिनों काम होगा और बाकी शनिवार, रविवार तथा दीपावली और छठ पूजा के दिन छुट्टी रखी गई है।