मनीष कुमार 

मुंगेर : तारापुर उपचुनाव में एन डी ए की हुई जीत , जदयू के राजीब कुमार सिंह ने 3821 वोट से अपनी जीत हासिल कर ली । वही जदयू की इस जीत पर पूरे जिले में खुशी की लहर है , लोग जमकर नारेबाजी कर रहे है और अबीर लुलाल तथा आतिशबाजी भी कर रहे है।

वही इस जीत पर जदयू प्रतियाशी ने कहा, यह जीत हमारी नही है जनता की जीत है । उन्होंने इस कांटे की टक्कर से जीत दिलाई है ।उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता पहला किसान की समस्या का निदान और स्वास्थ्य शिक्षा के ऊपर ध्यान देना ।

राजीव सिंह ने कहा हम लगा तार पिछड़ते रहे मगर मुझे विश्वास और आसा थी कि हमलोगों का बूथ खुलेगा तो हम जीतेंगे।बिहार में जाति पर ही चुनाव होता है जाती सबसे बड़ा मुद्दा होता है जो जाती था वह राजद को दिया जो हमारा था वह हमको दिया।सबसे पहले हम किसान का बेटा है इसलिए हम किसान की समस्या को दूर प्राथमिकता से करेंगे ।

वही इस चुनाव में हार का सामना करते हुए राजद प्रतियाशी अरुण साह ने कहा जनता ने जनादेश दिया , हमने चुनाव के दो दिनों से पहले ही हमने चुनाव आयोग को चुनाव में धांधली की सम्भावना जाता दी ठी हुआ है हमारे झेत्र में चुनाव के दिन धांधली हुआ ही गली मोहल्ले में जाकर डराना भयभीत किया दहसत फैलाया और मुझे चुनाव में हराने के लिए भय से चुनाव हराया प्रसासन ने हमे जनता पर पूरा भरोसा है जनता मुझे वोट किया मगर प्रसासन ने मुझे चुनाव में हार दिलाया।

वही इस चुनाव में मतदान के शुरू से ही राजद अपनी बढ़त 18 वा राउंड तक 513 वोट से बढ़त बरकरार रखा शाम के 3 बजे तक जदयू को पछाड़े रखा उस वक्त जदयू के खेमे में मायोसी छाई हुई थी। मगर जब 19 राउंड में जदयू ने 843 वोट से बढ़त हासिल कर लिया मगर अंतिम परिणाम तक उठा पटक चलता रहा उसके बाद 28 वा राउंड में जदयू ने पूरी बढ़त करते हुए 3821 वोट से विजय हासिल कर लिया। इस जीत से राजीव सिंह के घरों पर महिलाए अबीर गुलाल लगाकर राजीब सिंह जिन्दावाद के नारे लगा रहे है लोग पटाखे भी फोड़े ।

जदयू की इस जीत पर राजीव सिंह प्रमाण पत्र लेने के बाद उन्होंने समर्थको के साथ मुंगेर के बड़ी दुर्गा मंदिर और शक्ति पीठ चण्डिका स्थान में माथा टेका और समर्थको के साथ तारापुर अपने निवास लौना गांव के लिए रवाना हो गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *