गया । गया रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण रालोसपा के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने कंगना रानाउत पर गया सिविल कोर्ट में मुकदमा किया गया । गया के साथ साथ पटना में भी मुकदमा दायर किया गया है ।
श्री कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय नेता हैं और पूरे देश में सामाजिक नेता के रूप में उनकी छवि स्वच्छ है । उनके खिलाफ चुनाव के दौरान फोटो पर मशहूर अभिनेत्री कंगना रनाउत अपमानजनक टिप्पणी करके मान सम्मान पर ठेस पहुंचाने का काम किया है जो काफी शर्मनाक है । श्री कुशवाहा ने कहा कि ऐसी टिप्पणी देश समाज एवं राजनीति के क्षेत्र में गंभीर चिंता का विषय है । ऐसी परिस्थिति में मुझे कंगना राणावत पर परिवाद पत्र दायर करना पड़ रहा है । इसी क्रम में आज गया सिविल कोर्ट में कंगना राणावत के खिलाफ मुकदमा दायर किया और कोर्ट से कंगना राणावत के खिलाफ कार्रवाई करने का निवेदन किया ।