धंनजी

कतरास-(धनबाद) : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता सह राकोमसंघ के केंद्रीय सचिव अशोक लाल ने लकड़का पांच नंबर नदी किनारे से गद्दी महल्ला मेन रोड की जर्जर सड़क का मुआयना किया। और उसके निर्माण के लिए धनबाद नगर निगम कतरास अंचल के अभियंता दीपक पंडित एवं तमाम ग्रामीणों के साथ विभिन्न पहलुओ पर वार्ता किया। स्थल पर अशोक लाल के साथ निगम के अभियंता दीपक पंडित के साथ अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे। श्री लाल ने ग्रामीणो को आस्वत किया कि उपरोक्त सड़क निर्माण के लिए जो भी करना होगा करेंगे। उन्हें जिनसे भी मिलना होगा वो मिलेंगे। और जहां तक जाना होगा जाएंगे मगर इस सड़क का जीर्णोद्धार ज़रूर करवाएंगे। क्योंकि इस सड़क से हज़ारो ग्रामीण प्रभावित होते हैं। खास कर विद्यार्थी, बीमार,वृद्व और महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही श्री लाल ने अफसोस जताते हुए कहा कि पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने अगर इस ओर ध्यान दिया होता तो इस सड़क का जीर्णोद्धार काफी पहले हो जाता मगर उन लोगों को कोयला के व्यवसाय और आउटसोर्सिंग से फुर्सत मिले तब तो वो जन समस्याओं की ओर ध्यान दे। मौके पर मोती हुसैन, मिहिर, एमडी फारूक, अकबर, नौसद, सुनील कुमार, सूरज कुमार, रजक, राजू विश्वकर्मा, मोइन, दिनेश जेटवा, राजा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *