प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद) : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बीआईटी सिंदरी द्वारा वार्षिक एलुमनी मीट – 2021 का आयोजन किया गया। इस वर्ष यह सम्मेलन और भी महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह ऑफलाइन माध्यम से किया गया। देश-विदेश में बसे हुए बीआईटी के सफल और सम्मानित पूर्व छात्रों ने कैंपस आकर इस समारोह की शोभा बढ़ाई। दीप प्रज्जवलित कर डायरेक्टर डॉ. डी.के. सिंह व अन्य सम्मानित अतिथियों ने समारोह का सुभारंभ किया। मौके पर प्रो. (डॉ) घनश्याम, समेत अन्य सभी प्रोफेसर्स मौजूद थे। पूर्व छात्रों में बीसीसीएल के महाप्रबंधक उमेश प्रसाद शाह, बीसीसीएल के पूर्व डायरेक्टर राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, डब्ल्यूएमएपीएल प्रबंध निद्रेशक आर.के. चौधरी समेत अन्य कई समारोह का हिस्सा बने। सबने बीआईटी में बिताए अपने यादगार समय को याद किया और कॉलेज में आए सकारात्मक बदलाव की सराहना की। बीआईटी के एलुमनी कई वर्षो से कॉलेज से जुड़े है और इसे ऊंचाई तक लाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आए है।