विजय शंकर 
पटना : तीन कृषि बिल को वापस लेने की घोषणा देश के किसानों की जीत है, नरेन्द्र मोदी के अहंकार की हार है।किसानों की मांग पर विचार होना चाहिए।नियुनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण होना चाहिए।समर्थन मूल्य से किसानों के साथ साथ मज़दूरों का भी भला होगा।ये बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने राजद प्रदेश कार्यालय मे अंधेरे से उजाले की ओर चलो के प्रतीक राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन का लोकार्पण करते हुए कही।उन्होंने कहा कि राजद गरीब, अभिवंचितों, बेसहारों की आवाज है।राजद ने हमेशाह बेज़ुबानों को ज़ुबान और आदर सम्मान दिलाये जाने की लड़ाई लड़ी है।सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता हम सब का आदर्श है।गरीबों की लड़ाई राजद ने सरक से संसद तक लड़ती आई है।उन्होंने ने प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री जगदनानंद सिंह एवम नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव की प्रसंसा की और कहा कि इन्के नेतृत्व मे राजद अनुशाशन के साथ आगे बढ़ रहा है।
श्री प्रसाद ने कहा कि।महिलाओं पर धयान दें उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दें।उन्होंने राजद के नेतृत्व वाली 15 वर्षों के शासन काल मे किये गए विकाश की चर्चा की।जब वे रेल मंत्री थे तब राज्य में रेल के कई कारखानों को स्वीकृत कर कारखाने खोले गए।रेल को लाभ मे लाया।इतना ही नही90 हज़ार करोड़ का अतिरिक्त लाभ रेल को दिलाया।चक्का कारखाना एवं बिजली के साथ कई कारखाना खोला।उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनने के पहले क्या हाल था।गरीबों को ज़ुबान एवम सम्मान के साथ सत्ता मे भागीदारी दिलाई।आने वाले दिनों में सभी मिल कर बिहार की सभी सीट जीतेंगे।उन्होंने राजद के विगत25 वर्षों के संघर्ष पूर्ण यात्रा की जानकारी दी तथा कई स्मरण को साझा किया।
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने समरोह को संबोधित करते हुए कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट मे बिहार सबसे निचले पायदान पर है।विकाश का ढिंढोरा पीटा जा रहा है।राज्य में बेकरी, बेरोजगारी का बोल बाला है।रोजगार के लिए पलायन हो रहा है।सि क्छा,सवास्थ्य,, हर तरफ गिरावट आई है।घोटाले पर घोटाले हो रहें है।75 घोटाले हुए है।महालेखाकारकी रिपोर्ट मे कहा गया है कि दो लाख करोड़ का राज्यसरकार ने कोई हिसाब नही दिया है।500 व्यपारियो की हत्या2हुई1है रोजाना समाचार पत्र लूट, अपराध, हत्या, बलात्कार के समाचार से भरे पड़े हैं।संविधान और लोक तंत्र खतरे मे है।इसे हर हाल मे बचना है ।राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन सब के जीवन मे प्रकाश लाएगा।ये देश सभी धर्मावलंबियों का है।सब ने मिल कर देश की आज़ादी केलिय कुर्बानी दी थी।हम सब को सम्मान देंगे।किसान, मज़दूर, नोजवानो को न्याय दिलाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमारे नेता लालू जी सेर हैं।वे कभी नही डरे।सिद्धांत और विचार धारा की लड़ाई लड़ी।
सवागत भाषण करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदनानंद3 सिंह ने राजद के सिद्धांत की चर्चा की और कहा कि लालू जी ने पढ़ो लिखो और अधिकार पाओ के लिये लोगो को उकसाया जिसके परिणाम स्वरूप राज्य मे सिक्छा का प्रतिशत बढ़ा।उन्होंने गुणात्मक सिक्छा पर बल दिया ।मंच का संचालन श्री आलोक कुमार मेहता ने किया।
इस अवसर पर राजद के वरिष्ट नेता यथा श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्री शिवानंद2तिवारी, श्री रमई राम,श्री उदय नारायण चौधरी, श्री जयप्रकाश नारायण यादव, श्री तनवीर हसन, श्री श्याम रजक,श्री भोला यादव, श्री भाई बीरेन्द्र, श्री चितरंजन गगन, श्री शक्ति यादव, श्री सुनील कुमार सिंह, श्री रणविजय साहू, मोहमद कामरान, श्री एजाज अहमद ,श्री मृतुन्जय तिवारी विधायक यथा श्री बागी वर्मा, श्री बंटू सिंह, उपाध्यक्ष श्री विनोद श्रीवास्तव,राजद नेता यथा श्रीमती सारिका पासवान, श्री गुलाम रब्बानी,श्री कारी शोएब सहित अनेकों गण मान व्यक्ति उपस्थित थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *