मधुबनी ब्यूरो
मधुबनी : प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा पुष्पम प्रिया चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बेनीपट्टी में फोटोपत्रकार व आरटीआई एक्टिविस्ट बुद्धिनाथ झा के निर्मम हत्याकांड की पुलिसिया जांच में हो रही लीपापोती को देखते हुए उक्त हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है।
पार्टी के मधुबनी जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विनय कुमार झा ने बताया कि बुद्धिनाथ हत्याकांड में पन्द्रह दिन बीतने पर भी पुलिस के जांच में कोई प्रगति नहीं होना , पुलिस जांच में लापरवाही व उक्त हत्याकांड में लीपापोती करने का ही द्योतक है । प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में प्लुरल्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री पुष्पम प्रिया ने लिखा है कि अवैध चिकित्सा माफियाओं के खिलाफ सूचना मांगने व उनपर कानूनी कारवाई करवाने को अविनाश पूर्णतया संकल्पित हो चुका था और सफल भी हो रहा था,लेकिन मेडिकल माफियाओं व उनको संरक्षकों के गठजोड़ ने उसकी जघन्य हत्या कर दी, और उक्त कांड में पुलिस द्वारा परिजनों के आंख में धूल झोंकने का काम ही पुलिस द्वारा अब तक किया गया है जिससे अविनाश के परिजन व स्थानीय लोग पूर्णतया असंतुष्ट हैं और हमारा स्पष्ट मानना है कि पुलिस उक्त मामले का निष्पक्ष उद्भेदन करने में अक्षम है।
प्लुरल्स अध्यक्षा ने कहा है कि बिना राज्य सरकार के अनुशंसा के सीबीआई जांच मुश्किल है, लेकिन प्रधानमंत्री की पहल से सीबीआई जांच हो सकती है । प्लुरल्स परिवार अविनाश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग सरकार से करती है, और पार्टी तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक अविनाश के हत्यारों को फांसी व उनके परिजनों को निष्पक्ष न्याय नहीं मिल जाता है।