रांची : राज्य सरकार ने झारखंड प्रशासनिक सेवा के छह पदाधिकारियों का स्थानांतरण-पदस्थापन किया है जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है । वहीं दो अधिकारियों का जिनका तबादला पहले किया गया था, उस आदेश को विलोपित किया गया है. इनमें उमा महतो डीआरडीए निदेशक सरायकेला के पद पर बने रहेंगे जबकि रजनी रेजीना इंदवार को सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी रांची के लिए सेवा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में दिया गया है ।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अधिकारीयों के ब्योरे निम्न हैं
अवर सचिव कार्मिक अप्र.कार्यपालक पदाधिकारी मो.जियाउल अंसारी को झारखंड राज्य हज समिति रांची के रूप में बरकरार रखा गया है और साथ में मुख्य कार्यपालक पदा.राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड रांची का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है ।
डीएलओ कोडरमा सुमन पाठक को उपनिदेशक हिंदी एटीआई रांची;
डीएलओ गढ़वा अमर कुमार को उप सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग; बीडीओ नीलाम्बर-पीतांबर सीमा दीपिका टोप्पो को प्रखंड कार्यपालक दंडाधिकारी सिमडेगा के पद पर अगले आदेश तक बने रहने को कहा गया है और इन्हें दंडाधिकारी की शक्तियां भी दी गयी हैं जबकि अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली को आयुक्त के सचिव दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल रांची बनाया गया है ।