देवेंद्र

निरसा-(धनबाद) : निरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात निरसा थाना अंतर्गत जीटी रोड दो पर मां काली लाइन होटल के समीप लुटरे गैंग के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। सभी अपराधी बिहार के गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के बताए गए हैं। निरसा थाना परिसर में डीएसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि थाना प्रभारी सुभाष सिंह द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान अनि विनय कुमार यादव, अनि देवीदास मुर्मू , सअनि सारिक खां एवं सशस्त्र बल के सहयोग से बुधवार की रात्रि में निरसा थाना अंतर्गत मां काली लाइन होटल के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ मार्ग 2 पर 5 अपराध कर्मियों को अवैध अग्नेयअस्त्र के साथ फोर्ड कंपनी की इको स्पोर्टज़ कार संख्या- बीआर 02 एक्स / 3200 के साथ धर दबोचा। वहीं थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि इन लोगों की मंशा थी कि निरसा में लूटपाट के क्रम को अंजाम दिया जाए साथ ही साथ हर बिंदुओं पर बारीकी से पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है। पांच अपराधियों में जिसमें मनीष रंजन, गौतम कुमार, आलोक कुमार, लालू कुमार ,अमिताभ सुमन थे, ये सभी बिहार गया जिले के रहने वाले थे। इन पांचों अपराधियों के पास से एक 6 राउंड रिवाल्वर -1, रिवालवार की छह गोली, देशी कट्टा, एक पीस, देसी कट्टा की गोली- 6 पीस, दो पीस छुरा, तार का छड़ी दो पीस, 7 पीस- मोबाइल समेत ₹26000 बरामद किया गया । वही श्री सिंह ने कहा कि इन पांचों अपराधियों के विरुद्ध कांड अंकित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी गिरफ्तार लुटेरे लूट की घटना को अंजाम देने के साथ आर्म्स सप्लाई का भी कम करते हैं। पकड़े गए अपराधियों को धनबाद जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *