बिमल चक्रवर्ती

धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे “आपके अधिकार,आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को सुनिश्चित रूप से मिले जिसे लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय, हाउसिंग कॉलोनी में एक आवश्यक बैठक रखी गई हैं। बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा गत 18 नवंबर को स्थापना दिवस पर शुरू किए गए “आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार” कार्यक्रम की शुभारंभ हुई है, जो राज्यहित में झारखंड सरकार की ऐतिहासिक पहल है। झारखंड सरकार उक्त कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी प्रखंड,पंचायत एवं वार्ड स्तर पर शिविर का आयोजन कर जरुरतमंदों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे इस योजना राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना,फूलों-झानों आशीर्वाद अभियान मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हरा राशन कार्ड सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना और मरड़ गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना वृद्धा पेंशन श्रमिक कार्ड आवास योजना समेत दर्जनों लोग कल्याणकारी योजनाओं से राज्य के सभी जरूरतमंद लोग सुनिश्चित रुप से लाभांवित होंगे।मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा, मदन महतो, शमशेर आलम, योगेंद्र सिंह योगी, अनिल साव, मनोज यादव, संतोष राय, राजू दास, पप्पू कुमार तिवारी, मनोज कुमार, माली गोप, भास्कर झा आदि अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *