प्रेम प्रकाश
सिंदरी-(धनबाद): बीआईटी सिंदरी में इंटरव्यू में सफल प्रदर्शन और करियर में कामयाबी हासिल करने के विषय पर आज एक सेमिनार का आयोजन किया गया। अतिथि वक्ता संजय झा जो की कॉलेज के एक उल्लेखनीय पूर्व छात्र हैं और अभी महिन्द्रा फर्स्ट चॉइस में उच्च पद पर कार्यरत है। उन्होंने छात्रों को कई मार्गदर्शक बाते बताई। वह अपनी कामयाबी का महत्वपूर्ण श्रेय बीआईटी सिंदरी को देते है। इस सेमिनार में उन्होंने इंटरव्यू लेने वाले की मानसिकता और छात्रों के विभिन्न स्वभाव के बारे में बाते की। उन्होंने आगे बताया कि एक साक्षात्कार के दौरान एक प्रतिवादी का व्यवहार उसकी सोच और भावनाओं पर निर्भर करता है, जो दोनों एक व्यक्ति के मूल्यों और विश्वासों से आती है। छात्रों को प्रीमियम कंपनियों द्वारा उपयोग की जाने वाली चयन की स्टार पद्धति (स्थिति, कार्य, कार्य, परिणाम) से परिचित कराया गया। सेमिनार के अंत में व्यक्ता के द्वारा एक मॉक ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू आयोजित किया गया। जहां छात्रों ने इस तरह के आकलन के दौरान क्या करें और क्या न करें ये सिखा। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो. डॉ. घनश्याम ने संजय झा को बीआईटी सिंदरी के लिए एक रत्न होने और संस्थान को अपना कीमती समय देने के लिए एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस सेमिनार में भाग लेने वाले सभी छात्र रोमांचित और अत्याधिक प्रेरित दिखे।