संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना हुआ समवेत पाठ
रांची ब्यूरो
रांची। संविधान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सचिवालय एवं सूचना भवन परिसर में भारत के संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपरायणता की सामूहिक शपथ ली गई। इस शपथ कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का समवेत पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सचिवालय एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भारत के संविधान के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई गयी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव श्री मेघु बड़ाईक एवं सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप सचिव श्री राजीव कुमार, उप निदेशक श्रीमती शालिनी वर्मा, अवर सचिव श्री जगजीवन राम, अवर सचिव श्री अमरेश कुमार, अवर श्री सचिव संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।