रांची ब्यूरो 

रांची : झारखंड में कोरोना के 12 नए मरीज मिले है, जबकि राज्य में 12 मरीज कोरोना से ठीक हुए है। स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से तीन, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )से तीन, धनबाद से दो और बोकारो से चार मरीज मिले हैं। वहीं,
राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 349196 गया हैं। जबकि अबतक टोटल 16880577सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के 109 सक्रिय केस हैं। जबकि राज्य में कोरोना के 343947 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5140 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं। जबकि राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत नहीं हुई है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *