रंजीत
पूर्वी टुंडी-(धनबाद) : चुररिया पंचायत अंतर्गत दलदली गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था। ग्रामीणों को कुछ दिनों से अंधेरे का सामना करना पड़ रहा था। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अनुशंसा एवं पहल से नया ट्रांसफार्मर 63 केवी का लगाया गया। एवं रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत धधकीटांड गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। एवं रविवार को विधायक श्री महतो ने इन जगहों पर फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर विधिवत रूप से नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू, झामुमो नेता बसंत महतो, श्रीकांत श्रीवास्तव, अभिराम मुर्मू, प्रभु हेंमब्रम, मुखिया प्रतिनिधि कन्हाई चार, झामुमो नेता प्रबोध मंडल, सनातन हेंमब्रम, कंचन रवानी, विदेश चार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।