रांची ब्यूरो
रांची : सोशल मीडिया ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री की फेक आईडी बनाकर सोशल प्लेटफॉर्म पर लॉक डाउन की झूठी अफवाह फैलाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जांच के आदेश देते हुए आरोपी पर एफ आई आर करने के आदेश दिए हैं.।
साथ ही उन्होंने कहा है कि उन्होंने कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर लॉकडाउन से संबंधित कोई भी ट्वीट नहीं किया है. इसलिए जनता से निवेदन है कि ऐसी अफवाहों पर भरोसा ना करें।
फर्जी सुचना में युवक ने ट्वीट कर लिखा था कि कोरोना का नया वैरिएंट आ गया है और राज्य सरकार 6 दिसंबर से 1 जनवरी 21 तक लॉक डाउन लगाने वाली है जिसमें स्कुल ,कालेज व शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और लोगों को सुदूर आने -जाने के लिए भी अनुमति लेनी होगी । जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया था और न ही कोई सरकारी आदेश ही कोई जारी किया था जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने जाँच के आदेश दिए हैं ।