धंनजी
सिजुआ-(धनबाद): सिजुआ स्थित तेतूलमुडी 22/12 में संचालित हिलटॉप राइजिंग नामक आउटसोर्सिंग कंपनी का काम पांच दिनों से ठप है। कुछ दिनों पहले सिजुआ बाइस बारह में जोरदार आवाज के साथ अचानक मस्जिद जमींदोज हो गयी। जिसको लेकर वहां की ग्रामीणों ने कंपनी का काम बन्द कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बीसीसीएल व आउटसोर्सिंग कंपनी मस्जिद बनाने के लिए जगह मुहैया कराए। इसके बाद ही कंपनी का काम चालू होगा। साथ ही बाइस बारह के रैयत और विस्थापित को नियोजन और मुआवजा दिये बैगर कंपनी का कार्य चालू नही होने देगे। प्रबंधक का माने तो कंपनी का कार्य बन्द रहने से लाखों का नुकसान हो रहा है। नियोजन की आड़ में भोले भाले लोगों को आगे कर कुछ नेता रंगदारी वसूलना चाह रहे हैं। इन तमाम हालतों के देखते हुए ऐसा लग रहा है कि बीसीसीएल व कम्पनी आंदोलनकारियो के आगे बेबस है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारी मांग पूरी नही होती तब तक कंपनी का कार्य बन्द रहेगा।