संदीप
राजगंज-(धनबाद): बिरसा मुंडा शिशु निकेतन सालदाहा राजगंज में चल रहे तीन दिवसीय “सेपक टकरा” खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को किया गया। इस खेल का प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं राज्य स्तरीय कोच शुभम कुमार रजक एवं बेबी कुमारी द्वारा छात्र-छात्राओं को दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव मनसा राम मुर्मू द्वारा खेल प्रशिक्षकों की सराहना करते हुए दोनों प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य धनंजय प्रसाद महतो, शिक्षक अघनु रवानी, वरुण कुमार महतो, विक्रम कुमार, किशोर कुमार महतो, गोपीनाथ कुमार महतो,आरती कुमारी, लवली कुमारी के अलावे विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।