नेशनल ब्यूरो /उत्तर प्रदेश ब्यूरो
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक बड़ा और यादगार तोहफा दिया और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को राष्ट्र को समर्पित किया । इस मौके पर एक अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस की प्राचीन नगरी का महत्व बताया और कहा कि यहां सिर्फ डमरू वाले बाबा की ही चलती है । उन्होंने कहा कि काशी तो अविनाशी है और इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया । पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आततायियों ने इस शहर पर हमले किए । औरंगजेब ने तलवार के दम पर संस्कृति को कुचलने की कोशिश की, लेकिन भारत की मिट्टी अलग ही है। यहां कोई औरंगजेब आता है तो शिवाजी उठ खड़े होते हैं और जब कोई सालार मसूद आता है महाराजा सुहेलदेव भी जवाब देने आते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी वह स्थान है, जहां जगदगुरु शंकराचार्य को डोमराजा की पवित्रता से प्रेरणा मिली। यहीं पर तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना की थी और कबीरदास से लेकर रविदास तक की धरती यही काशी बनी। छत्रपति शिवाजी महाराज ने यहां प्रेरणा पाई। जैसे काशी अनंत है, ऐसे ही उसका योगदान भी अनंत है। उन्होंने कहा कि काशी पर औरंगजेब ने उत्याचार किए। यहां मंदिर तोड़ा गया तो माता अहिल्याबाई होलकर ने इसका निर्माण कराया। उनकी जन्मभूमि महाराष्ट्र में थी और इंदौर कर्मभूमि था। 250 साल पहले उन्होंने जो किया था, उसके बाद से अब जाकर यह बड़ा काम हुआ है । पूज्य नानकदेव जी काशी आए थे और महाराजा रणजीत सिंह ने 23 मन सोना दान किया था । यही भारत की एकता का सूत्र है ।
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को राष्ट्र को समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस काशी विश्वनाथ कॉरिडोर यहाँ पूजा अर्चना करने के लिए आने वालों को काफी सहूलियत होगी । साथ ही इस कारिडोर से विकास को भी बल मिलेगा और काशी की जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा । साथ ही आसपास के क्षेत्रों को भी कारिडोर का लाभ मिलेगा और उन्हें भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनता को संबोधित किया और प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया । योगी ने कहा कि बनारस वासियों का एक बड़ा सपना प्रधानमंत्री मोदी ने साकार किया है जिसका लाभ भावी पीढ़ी को मिलेगा । उल्लेखनीय का कि योगी ने कल ही आयोजन स्थल का मुआयना किया था और व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए अधिकारीयों को निर्देशित किया था ।