बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा कार्यसमिति की तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर की सफलता को लेकर शुक्रवार को अग्रसेन भवन गोविंदपुर में जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में व्यवस्था से संबंधित लोगों की बैठक हुई । बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। उल्लेखनीय है कि अठारह दिसबंर से बीस दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है । कल शनिवार को शिविर का उद्घाटन सत्र के साथ कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ होगा, जिसका समापन सोमवार को होगा । आज बैठक में विभिन्न कार्यकर्ताओं के बीच जिम्मेदारी सौंपी गयी । जिसमे मीडिया की जिम्मेवारी रतिरंजन गिरि,नगर सज्जा जग्गू साव,आवास प्रमुख लक्ष्मण पासवान,अधिकारी प्रमुख जग्गू साव एवं सुबोध सिंह, यातायात प्रमुख प्रकाश,भोजन प्रमुख राजेश चौधरी,सोशल मीडिया प्रमुख सुरजीत चंद्रा, स्वच्छता प्रमुख संदीप, शारिरिक प्रमुख निताय रजवार, सुरक्षा प्रमुख तालेश्वर साव, चिकित्सा प्रमुख बिद्युत चक्रवर्ती, सभागार मंच व्यवस्था अरविंद पाठक आदि बनाये गये है । आज की बैठक में जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, महामंत्री दिनेश सिंह, निताय रजवार, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, जग्गू साव, प्रकाश, राजेश चौधरी,लक्ष्मण पासवान,तालेश्वर साव, अरविंद पाठक, राजेश साहनी, विक्रम आदि शामिल थे।