बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: अग्रसेन भवन में चल रहे भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भारत का वैश्विक परिदृश्य विषय पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। विश्व के देश हिंदुस्तान को अब एक महत्वपूर्ण स्थान दे रहे हैं । पहले विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को ताजमहल का प्रतीक चिन्ह दिया जाता था जिससे वे सिर्फ मुगलों तक के भारत को जान पाते थे। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को गीता भेंट में दी जा रही हैं । ताकि वे हमारे वैभवशाली अतित को जान सके । हम विश्व के सभी देशों से मैत्रीपूर्ण सम्बंध बनना चाहते हैं । लेकिन कोई हमारे देश की सुरक्षा और सम्प्रुभता से खेलवाड़ करने की कोशिश करता है तो उसका मुहतोड़ जवाब भी दें रहे है । भारत अब आत्मनिर्भर बनने वाली हैं । भारत का प्रभाव विश्व में ओर प्रभावशाली हो इसके लिए हमे प्रधानमंत्री के कदमों से कदम मिलाकर चलना होगा । इससे पूर्व उन्होंने द्वीप प्रज्ज्वलित कर आज का सत्र का विधिवत उद्घाटन किया । जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने उनका स्वागत किया एवं उनके सत्र का अध्यक्षता की । धनबाद के सांसद पीएन सिंह ने केंद्र सरकार की विकास योजना व हमारा प्रदेश विषय पर अपनी बातों को रखा । उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश मे आमूलचूल परिवर्तन हुआ है । अंत्योदय के सिद्धांत पर केंद्र सरकार चल रही है । अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की उत्थान को केन्द्र बिंदु बना कर सारी योजनाएं चलाई जा रही है । राज्य की हेमंत सोरेन सरकार केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन नही कर पा रही है। उलटा केंद्र सरकार की योजना किसान सम्मान निधि में राज्य की ओर से दी जाने वाली सहायता को बंद कर दी है । राज्य सरकार जनविरोधी नीतियों पर चल रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्रीय योजनाओं को घर घर तक पहुचाने का आह्वान किया। बोकारो विधायक सह भाजपा विधायक दल के सचेतक विरंची नारायण ने भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ विषय पर कहा कि नेहरु के गलत नीतियों के कारण देश के सैनिकों का मनोबल गिरा हुआ था। देश के सैन्य जरूरतों को कभी कांग्रेस सरकार ने गंभीरता से नही लिया । जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आयी हैं सैनिकों का मनोबल ऊंचा हुआ है। केंद्र सरकार ने सैनिकों को खुला हाथ छोड़ दिया है । अब देश के वीर जवान किसी भी हमलों का मुंहतोड़ जवाब देती है। चंदनकियारी विधायक अमर बाऊरी ने पिछले सात वषों में अंत्योदय पहल विषय पर कहा कि आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार गैर गठबंधन की सरकार है। शिविर में निरसा विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ,जिला प्रभारी मनोज महतो बाजपेयी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, रानी कैराई, रमेश महतो, घनश्याम ग्रोवर,महामंत्री दिनेश सिंह, निताय रजवार, मंत्री कविता वर्णवाल, अमर मंडल, फ़िरोज दत्ता, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि आदि अन्य उपस्थित थे।