गया ब्यूरो
गया : बिहार में जहां एक तरफ पंचायती राज आम चुनाव 11 चरणों में समाप्त हुआ वहीं दूसरी ओर लगातार जीते हुए कई जनप्रतिनिधियों का हत्या का भी मामला सामने आ रहा है , चाहे वह पटना जिला के मुखिया नीरज वर्मा या फिर जमुई जिला के जयप्रकाश मुखिया की हत्या का मामला हो । जनप्रतिनिधियों के हत्या के विरोध में गया के टावर चॉक पर मौर्य शक्ति के कार्यकर्ताओं द्वारा जनप्रतिनिधियों के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया ।
प्रदर्शन में उपस्थित छात्र स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार दांगी ने बताया कि आज लगातार शोषित वंचित वर्ग के जनप्रतिनिधि की हत्या और अपराधियों की संरक्षण यह बताता है कि मौजूदा सरकार सामंतवादी विचारधारा की अग्रदूत है ।
छात्र नेता सोनू कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो आने वाले दिनों में आंदोलन की और बड़ी रूपरेखा तैयार की जाएगी । इस प्रदर्शन में टिंकू कुशवाह,मनोज वर्मा,केदार प्रसाद,रजनीश कुमार,राहुल कुशवाहा,अमित कुशवाहा,सत्यम कुशवाहा,अजय विधार्थी,मुन्ना कुमार,निलय,ओमकार,सुखदेव प्रशाद ,छोटू ,ज्वाला ,प्रमोदअ अभिषेक एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद थे ।