नोयडा ब्यूरो
नोएडा, उत्पीड़न के खिलाफ और सम्स्याओं/मांगों की उपेक्षा से नाराज मैसर्स- अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्लॉट नंबर- 38 एंड एफ उद्योग विहार ग्रेटर नोएडा के कर्मचारियों ने अनमोल इंडस्ट्रीज इम्पलाईज यूनियन सीटू के बैनर तले यूनियन के अध्यक्ष मुकेश राघव, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, जिला महासचिव राम सागर के नेतृत्व में अनमोल इंडस्ट्रीज के हेड ऑफिस वेव सिल्वर टावर एफ-4 पांचवी मंजिल वेव वन सेक्टर- 18, नोएडा पर 20 दिसंबर 2021 को धरना प्रदर्शन कर कर्मचारियों की लम्बित मांगों/ समस्याओं पर कम्पनी प्रबंधकों से सम्मानजनक समझौता करने की मांग की गई है। साथ ही श्रमिकों की समस्याओं/मांगों का समाधान नहीं होने की स्थिति में कम्पनी प्रबंधकों खिलाफ आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी गई है।
धरना प्रदर्शन को अनमोल इम्पलाईज यूनियन के नेता मुकेश राघव, सुखलाल, बिमलेश सरोज, ईश्वर दत्त शर्मा, मनोज वैश्य, रामप़काश, जोगेन्द्र सैनी, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम सागर, भरत डेंजर, भीखू प़साद आदि ने संबोधित किया।