गाजियाबाद ब्यूरो
गाजियाबाद | डीएलएफ दिलशाद एक्सटेंशन -2 स्थित प्रकाश मेडिकल सेंटर व प्रकाश शंकर फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूक के लिए मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया |
इस हेल्थ कैंप में कोविड वैक्सीन के साथ ही नि:शुल्क ब्लड टेस्ट व महिलाओं को नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया |
हमारे संवाददाता से विशेष वार्ता में कार्यक्रम संयोजिका डाॅ मुक्ता शर्मा ने बताया कि समय- समय पर स्थानीय महिलाओं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए प्रकाश मेडिकल सेंटर व प्रकाश शंकर फाउंडेशन इस तरह के हेल्थ कैंप आयोजित करता रहा है | इस बार के हेल्थ कैंप में दो सौ से ज्यादा लोग उपस्थित रहे जिनमें महिलाओं व बुजुर्गों की संख्या अधिक रही |
70 वर्षीय वृद्ध राम प्रगट का कहना है कि आने जाने में असमर्थ रहने के कारण वैक्सीन नहीं लगवा सका था इस बार प्रकाश शंकर फाउंडेशन के अंजू व अर्चना बहन के सहयोग से मुझे वैक्सीन लग गयी इसके लिए पूरी टीम के प्रति आभारी हूँ |
डाॅ रश्मि मलहोत्रा का कहना है की सभी लोगों को हर तरह के जांच पर 50% डिस्काउंट दिया गया व जो भी व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं उनकी जांच नि:शुल्क किया गया
डाॅ आसिफ ने बताया कि यह कैंप सफल रहा दो सौ से ज्यादा लोगों की उपस्थित रही व लोगों को बढ़ती सर्दी से बचाव व खान पान के विषय में भी जानकारी डाॅ उर्वशी द्वारा दी गयी |
स्थानीय लोगों बढ़ चढ़ कर इस हेल्थ कैंप में प्रतिभाग किया व संस्था के द्वारा किए गए नि:शुल्क हेल्थ कैंप की सराहना की गयी |