धंनजी
कतरास-(धनबाद): बीसीसीएल प्रबंधन पर जमकर बरसे, अशोक लाल ने दी सुधरने की नसीहत। बताते चलें कि खास गोविंदपुर ग्रामीण संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता सह राकोमसंघ के केंद्रीय सचिव अशोक लाल ने अपने संबोधन में कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा अगर स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार नही दिया जाता तो है तो वो कोयला मंत्री और मुख्यमंत्री तक से मिलेंगे और ज़रूरत पड़ी तो कोलियरी का चक्का जाम भी करेंगे। गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक किसके गोद में बैठकर काम कर रहे है सभी को पता है, ये महाप्रबंधक जहां भी जाते है वहां के स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार से वंचित कर देते हैं। साथ ही स्थानीय विधायक को आड़े हांथो लेते हुए श्री लाल ने कहा कि यहां का तथाकतीत बाघमारा में बाघ आदमखोर हो चुका है, अब इसे मारकर जंगल भगाना पड़ेगा। आप लोगों का सहयोग इसी तरह मिलते रहना चाहिए। इस धरना कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित लोगों में रोहित यादव, राजेश यादव, बिनय पासवान, मो. आदिल अली, रेयाज कुरैशी, इनाम अंसारी, शौकत खान, बौकू साव, पारस शर्मा, मिथलेश यादव, मालती देवी और आशा देवी आदि समेत सैकडों के संख्या में महिला पुरुष और स्थानीय बेरोजगार उपस्थित थे।