बिमल चक्रवर्ती
धनबाद: समाज सेवा में अग्रिम भूमिका निभा रहे हैं लायंस क्लब कतरास ने फिर से अपने दूसरे फेज में कंबल वितरण का कार्यक्रम धनबाद के विभिन्न स्थानों पर किया। जिसमें रणधीर वर्मा चौक, महिला आश्रय गृह, गोल्फ ग्राउंड और पुराना बाजार धनबाद में लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस वितरण में लायंस क्लब कतरास के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा ने बताया कि उन्होंने समाचार पत्रों के माध्यम और अपने पूर्वालोकन के तहत अति विशिष्ट जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कराया। जिसमें मुख्य रुप से बीसीसीएल के सहायक महाप्रबंधक हितेश वर्मा और लायंस क्लब कतरास के ब्लड चेयरपर्सन आकाश गुप्ता मौजूद थे। देव कुमार वर्मा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी इस ठंड में बेमौत ना मरे इसके लिए अपने क्लब स्तर पर जितना प्रयास संभव है, क्लब कर रही है। तथा उन्होंने आम लोगों से भी अपील की थी अपनी गाड़ी में 2-4 कंबल और कुछ राहत सामग्री सदैव रखें ताकि कहीं भी रास्ते में जरूरतमंद को मदद हो सके।