सहरसा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर यादवों का कब्जा
वीरेंद्र यादव
नवगठित जिला परिषद के अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए तिथि तय की है। निर्धारित तिथि के पहले दिन सोमवार को सहरसा में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ। इस चुनाव में दोनों पदों पर यादव निर्वाचित हुए हैं। इस तरह कहा जा सकता है कि यादवों का खाता खुल गया है।
सहरसा में जिला परिषद की कुल 21 सीट है। इसमें अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित किरण देवी को 13 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर मधुलता देवी रहीं। किरण देवी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव की पत्नी हैं। सुरेंद्र यादव 2006 से 2016 तक जिला परिषद अध्यक्ष रहे थे। वहीं उपाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र कुमार निर्वाचित हुए हैं। उन्हें 15 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर संतोष यादव रहे। अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद किरण देवी ने बातचीत में कहा कि जनता ने आशीर्वाद दिया है और उसका हम सम्मान करते हैं। जिले की जनता और जिला परिषद सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के विकास का हर संभव प्रयास करेंगी। किरण देवी को राजनीति विरासत में मिली है।
उधर, उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने जीत के लिए जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने दुबारा जिला परिषद के चुना और अब जिला परिषद सदस्यों ने उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी है। उनकी अपेक्षाओं पर खरा होने का पूरा का प्रयास करेंगे। धीरेंद्र यादव की राजनीति छात्र जीवन से शुरू हुई थी और लगातार राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े रहे हैं। उन्होंने शरद यादव के सान्निध्य में राजनीति शुरू की थी। लंबे समय तक जदयू से जुड़े रहे। जिप उपाध्यक्ष के रूप में नयी जिम्मेवारी मिली है। इसको पूरी जिम्मेवारी से निर्वाह करने का भरोसा भी दिलाते हैं।