गया ब्यूरो 

गया : सोमवार को किलकारी बाल भवन परिसर में शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित सीनियर राष्ट्रीय फेडरेशन कप शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी के डीआईजी सोरेंग डोरजेे उपस्थित होकर प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया ।उद्घाटन मौके पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत मेमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर किया गया।वही उदघाटन मौके पर मुख्य अतिथि के द्वारा तिरंगे को भी फहराया गया ।उपस्थित सभी प्रतिभागी टीम के द्वारा एसएसबी के बैंड के धुन पर परेड की सलामी भी दी गयी। इस प्रतियोगिता में कुल 8 राज्यों की महिला एवं पुरुष खिलाड़ी सहित 17 टीम भाग ले रहे हैं। वही एसएसवी की टीम भी इस प्रतियोगिता में खेलेगी। इस सीनियर नेशनल फेडरेशन कप शूटिंग चैंपियनशिप में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल ,राजस्थान ,दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य के टीम शामिल है ।उद्घाटन मौके पर एसएसबी एवं बिहार के पुरुष खिलाड़ियों ने शूटिंग बॉल प्रतियोगिता को खेला।

इस मौके पर उपस्थित एसएसवी डीआईजी सोरिंग डोरजे ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पर उपस्थित होकर बहुत ही अच्छा लग रहा है। उन्होंने खेल के माध्यम से संदेश दिया है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है। क्योंकि ऐसा नहीं है कि सिर्फ शिक्षा से ही देश का विकास हो सकता है ।उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अगर चाहे तो खेल के माध्यम से भी बच्चे अपने और अपने परिवार के साथ राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते है।

इस मौके पर शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष संजय सिंह महासचिव विनय कुमार सिंह , उपाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी जनमानस फाउंडेशन के सचिव विजय कुमार गया जिला शूटिंग और संघ के सचिव विवेक भारद्वाज के अलावे कई सदस्य सदस्य उपस्तिथ थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *