विजय शंकर
पटना । क्रिसमस की पूर्व संध्या पर आज पटना के सभी चर्चों में जबरदस्त भीड़ रही और लोगों ने आकर चर्च में प्रभु यीशु मसीह कोई याद किया और मोमबत्तियां जलाई । पटना के मुख्य चर्च बांकीपुर और खेतान मार्केट के बैप्टिस्ट यूनियन चर्च , बाकरगंज के साथ-साथ पटना सिटी के गिरजाघर और दानापुर कंटोनमेंट स्थित चर्च में आज भीड़ नजर आई । चर्चों को रंग बिरंगी बत्तियों से आज सजाया गया । क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने आज नए कपड़े और वेशभूषा में चर्च में नजर आये और वहां की प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं ।
क्रिसमस समुदाय के लोगों ने घरों में भी क्रिसमस की तैयारी कर रखी है और दोस्तों मित्रों को कल घरों पर आने का न्योता भी भेज दिया है । कल क्रिसमस पर देर रात तक उत्साह का माहौल बना रहेगा और ईसाई समाज के लोग प्रार्थना सभाओं और विशेष प्रार्थना में अपनी भागीदारी निभाएंगे ।
क्रिसमस पर्व से जुड़े सांता क्लॉज हर वर्ष की तरह इस बार भी विश्व में शांति का संदेश देंगे । पर इस वर्ष कोरोना काल के कारण इस वर्ष क्रिसमस पर ईसाई समाज के लोग ईसा मसीह से कोरोना की दवा जल्द देश को मुहैया हो जाए , इसकी भी कामना करेंगे ।
मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दी क्रिसमस की बधाई एवं शुभकामनायें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राज्यवासियों को क्रिसमस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का संदेश त्याग, शान्ति, प्रेम एवं करूणा का है जो सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिये है। प्रभु यीशु मसीह के संदेश को हम अपने जीवन में उतारें। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया है कि क्रिसमस का पर्व राज्यवासियों में प्रेम, सद्भाव के साथ-साथ सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आयेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवष्यक है। अपनी तरफ से पूरी सावधानी बरतें । कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है । बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें ।