बिहार ब्यूरो
पटना : केंद्रीय गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय भी संक्रमित हो गए हैं । मोदी सरकार में तीसरे मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे खलबली सी मच गयी है । गुरुवार को गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय संक्रमित हो गए जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर दी है । इससे पहले भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और खाद्य व सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे संक्रमित हो चुके हैं । वहीं राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा की रिपोर्ट भी गुरुवार को पॉजिटिव आ गई।
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट से दी। उन्होंने लिखा कि मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को पूरी तरह आइसोलेट कर लिया है। मेरे संपर्क में आये लोगों से निवेदन है कि सतर्कता बरतते हुए जरूरी कदम उठाएं।