प्रशासन लोगो से सख्ती से नियमों का करा रही पालन : SDPO और SDO
मुंगेर ब्यूरो
मुंगेर : देश मे बढ़ते कोरोना के केस को बिहार सरकार ने दो दिन पूर्व कई दिशा निर्देश निकाले हैं और राज्य के लिए जिसमे भीड़भाड़ नही लगाए जाने को रात 8 बजे सभी दुकाने बंद और रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है ।
इसी दिशा निर्देश को मुंगेर शहर में लोगो को बीच पालन कराने सड़को पर उतरे SDPO और SDO पुलिस दल बल के साथ आज पहला दिन था जिसमे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी सड़को पर उतर कर सख्ती बरपाते हुए कई दुकानों को बंद कराया तथा बिना मास्क पहने लोगो को फाइन भी काटे । कई दुकानदारों को भी दंड भुगतना पड़ा और चलान भी कटा । आज रात बन्दी को लेकर लोगो के बीच खौफ भी देखने को मिली । शहर के चौक बाजार , श्रवण बाज़ार, नीलम चौक, गांधी चौक, दीनदयाल चौक , बेकापुर , मुर्गिया चौक, पूरबसराय होते हुए जमालपुर में भी जाकर SDPO और SDO ने शहर के दुकान बंद कराए तथा लोगो के बीच मास्क पहनने की हिदायत भी दी । जो लोग बिना मास्क के दिखे उनसे चलान काट कर पैसे भी लिए गए जिससे लोगो मे भय रहे और लोग मास्क पहने।
SDPO नन्द जी प्रसाद ने कहा कि आज हमलोग पहला दिन उतरे है सड़को पर कौविड 19 महामारी को लेकर दुकान बंद कराने जो लगभग दुकान को बंद कराया गया और जो बिना मास्क के दिखे उनसे फाइन के तौर पर रकम ली गई और यह सरकार का नियम है जो हर लोगो को अपनाना है । इस महामारी से बचने के लिए और यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा जबतक सरकार का दिशा निर्देश रहेगी।
इधर पुलिस की सख्ती को देखते हुए लोग जल्दी जल्दी अपने घर की ओर भागने लगे । दुकान भी बंद करते दिखे । लोगो मे अब भय देखने को मिला कि शहर के गुलज़ार पोखर मोहल्ले में कोविड के नए मरीज मिलने से बात आग की तरह लोगो के बीच यह संदेश चला गया कि शहर में कोविड के मरीज अब मिलने लगे । अब देखना है आने बाले दिनों में आम लोग कितना परहेज करते है, इस बीमारी से बचने के लिए।