एक पिस्टल चार देशी कट्टा और 31 जिंदा कारतूस के साथ दो लोग गिरफ्तार

मनीष कुमार 
मुंगेर : मुंगेर के कासिम बाज़ार थाना पुलिस ने दो हथियार तस्कर को चार देशी कट्टा एक पिस्टल ,एक मैगजीन और 31 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।कल भी एक अन्य हथियार तस्कर की पत्नी गिरफ्तार हुयी थी पर मुख्य आरोपी हथियार तस्कर फरार होने में सफल हो गया था  ।

आज बुधवार को कासिम बाज़ार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की देर शाम थाना झेत्र के संदलपुर चौक के पास मैने वाहन चेकिंग चला रखा था । उसी वाहन चेकिंग के दौरान होंडा साइन मोटरसाइकिल से कासिम बाज़ार थाना झेत्र के नवटोलिया वार्ड का रहने वाले सूरज मोटरसाइकिल के चलाते हुए आ रहा था । उसके पीछे नवटोलिया के रहने बाला सूरज का मित्र बृजभूषण बैठे हुए था ।दोनों व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा मगर पुलिस ने खदेड़ कर दोनों को दबोच लिया । जब दोनों लड़के की तलासी ली गई तो बृजभूषण के पास से लोडेड पिस्टल कमर से मोल और पैकेट से एक लोडेड मैगजीन बरामद हुई,फिर सूरज की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देशी कट्टा लोडेड बरामद हुआ।

इस सम्बंध में कासिम बाज़ार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को थाने पर लाकर जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो नवटोलिया के रहने वाले बृजभूषण ने बताया कि सूरज के घर नवटोलिया में तीन देशी कट्टा और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस रखा हुआ है,तभी कासिम बाज़ार थाना पुलिस ने सूरज के घर पर छापेमारी की तो वहां से एक बैग में तीन देशी कट्टा और 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया ।

इस सम्बंद में थाना प्रभारी ने दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से चार देशी कट्टा एक पिस्टल और 31 जिंदा कारतूस एक मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है । दोनों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *