अरवल ब्यूरो
अरवल : किंजर थाना क्षेत्र के अंगारी चक ग्राम स्थित एनएच 110 पथ पर शनिवार की दोपहर एक एलपीजी लदा ट्रक एक बाइक सवार तीन युवकों को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार विकास कुमार पिता अखिलेश यादव ग्राम कुर्था बालापर निवासी छात्र की मृत्यु अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई वही बाइक पर सवार एक अन्य छात्र दीपक कुमार पिता ब्रजेश यादव ग्राम कुर्था बालापर तथा कमलेश यादव ग्राम सलेमपुर बुरी तरह घायल हो गया मृतक विकास घायल दीपक एवं कमलेश यादव एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों एक साथ अरवल दसवीं बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा केंद्र की जानकारी लेने कुर्था से अरवल जा रहे थे वही अरवल की ओर से एलपीजी गैस ढ़ोने वाली बड़ी ट्रक तेज रफ्तार में अरवल से जहानाबाद की ओर आ रही थी आमने सामने टक्कर हो गई तीनों घायल घटनास्थल पर पड़े छटपटा रहे थे किसी ने किंजर पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी किंजर थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र एसआई बैजनाथ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों घायलों को लेकर अरवल सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल विकास कुमार को मृत घोषित कर दिया वहीं अन्य दोनों घायलों को सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया घटना की सूचना पाकर मृतक विकास कुमार के परिजन सदर अस्पताल अरवल पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था मृतक के गांव में जैसे ही सूचना मिली पूरा गांव में सन्नाटा पसर गया । मृतक अपने घर का इकलौता संतान था वहीं घायल कमलेश यादव मृतक का अपना मामा लगता है घटना के बाद एलपीजी लदा ट्रक मौका देखकर फरार हो गया