बिमल चक्रवर्ती

धनबाद: वसंत पंचमी के दिन धनबाद का प्रतिष्ठित और जाना माना रियल एस्टेट डेवलपर सूर्या रियल रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड का आज देसी मल्लिक रोड में सूर्य और सृष्टि धाम आंगन का भूमि पूजन संपन्न हुआ। भूमि पूजन के अवसर पर विधि विधान से चेयरमैन सूर्य नारायण सिंह ने भूमि पूजन किया तथा संतोष सिंह ने नारियल फोड़कर भूमि को शुद्ध कर शीघ्र निर्माण का श्रीगणेश किया। उचित कीमत पर फ्लैट डुप्लेक्स उपलब्ध करने वाले सूर्या रियलकॉन झारखंड वासियों का प्लेट डुप्लेक्स खरीदारी के संदर्भ में सर्वप्रथम विश्वासी नाम सूर्या रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड जाना जाता है। सूर्या रियलकॉन डेवलपर ने सर्वप्रथम अपना सूर्या हाईलैंड सिटी टाउनशिप से शुभारंभ किया था, जो धनबाद का सबसे सफल टाउनशिप में प्रतिस्थापित है। उसके बाद सूर्या होप सिटी ,बैंक मोड़ प्रोजेक्ट और झारखंड के अन्य शहरों के सफल प्रोजेक्ट प्के बाद अब अनुभवी और श्रेष्ठतम इंजीनियरों के द्वारा बनाए गए , तथा नगर निगम के अप्रूव्ड नक्शे पर मेट्रो शहरों की तर्ज पर सूर्या श्रीधाम आंगन का भूमि पूजन मैं लोगों ने शिरकत किया। जिसमें आज काफी फ्लैटों की बुकिंग हुई आज भूमि पूजन शुभारंभ बुकिंग करने वाले फ्लैट क्रेताओ को डायमंड रिंग उपहार स्वरूप ऑफर था सूर्या रियलकॉन के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंह ने कहा हम हमारे किसी भी गृह निर्माण प्रोजेक्ट में ब्रांडेड सीमेंट और टीएमटी बार के साथ बेहतरीन लकड़ी और प्लाईवुड का बारीकी से परीक्षण कर अपने प्रोजेक्ट में लगाते हैं ताकि बिल्डिंग हमेशा सॉलिड रहे और खास ख्याल रखा जाता है कि दिखने में भी शानदार लगे और पूर्व में हमारे फ्लैट का रेट भी ग्राहकों ने देखा है जो काफी किफायती है और साइट अच्छी होने के कारण भविष्य में इसकी कीमत बढ़ती ही जाती है। यह सूर्या श्रीधाम आंगन अति आधुनिक टेक्नोलॉजी से बनेगी इसमें 3 बीएचके 4 बीएचके और पूर्ण पार्किंग की सुविधा के साथ जिम, स्विमिंग पूल,बैंकट हॉल लैंडस्केप गार्डन चिल्ड्रन प्ले एरिया,सीनियर सिटीजन सीटआउट, टेंपल, फुल सीसीटीवी सर्विलेंस, वेटिंग लाउंज ,फाउंटेन, सेंड पीट, ऑटोमेटिक एलिवेटर ,सोलर पावर्ड , फायर सेफ्टी,जनरेटर बैकअप, और साथ ही साथ 24 घंटा की सिक्योरिटी उपलब्ध रहेगी भूमि पूजन के अवसर पर धनबाद सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, संपादक गणेश मिश्रा, संपादक अमित सिन्हा धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार, 99 बिल्डर के सीएमडी श्याम पांडे, चंद्रशेखर सिंह, मुकेश पांडे अमलेश सिंह नितिन भट्ट समेत अन्य गणमान्य अतिथि गण और फ्लैट बुकिंग करने वाले ग्राहक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *