तेज रफ्तार कार ने तीन को कुचला दो की हालत गंभीर, हादसे के बाद सड़क पर उतरे लोग
अरवल ब्यूरो
अरवल , लोजपा नेता को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना से आक्रोशित लोग जमकर हंगामा करने लगे। जानकारी के अनुसार लोजपा नेता सोमवार सुबह टहलने के लिए गए थे, तभी हादसा हुआ।इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, कार चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृत लोजपा नेता की पहचान रामपुर चौरम केशवपुर गांव निवासी उमेश सिंह यादव के रूप में हुई है। वे कई साल से लोजपा के कार्यकर्ता थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उमेश सिंह यादव गांव के ही अन्य लोगों के साथ सुबह सड़क पर टहलने के लिए गए थे। तेज रफ्तार से आ रही एक मारुति कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। इसमें तीनों व्यक्ति सड़क पर गिर गए। घटनास्थल पर ही उमेश यादव मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि कार किसी बारात से लौट रही थी, तभी हादसा हुआ। घटना के बाद कोहराम मच गया। हालांकि घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने गहरा शोक जताते हुए राज्य सरकार से उचित मुआवजा व आश्रितों के सरकारी नौकरी दिलाने की भी मांग की है