इंद्र वशिष्ठ
नयी दिल्ली : सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि शिकायतकर्ता से 22 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैफिक पुलिस के मुंडका जोन में तैनात जेडओ/सब-इंस्पेक्टर जगमाल सिंह देशवाल को गिरफ्तार किया गया है। 
24 हजार रुपए महीना –
सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार
नजफगढ़ के खैरा गांव निवासी संदीप यादव और उसके भाई का ट्रांसपोर्ट का कारोबार हैं। उनके पास 12 ट्रक है। उनके ट्रक मुंडका से होते हुए हरियाणा के चरखी दादरी जाते है।
संदीप यादव ने सात फरवरी को सीबीआई को शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस के मुंडका जोन में तैनात सब-इंस्पेक्टर जगमाल सिंह देशवाल उससे दो हजार रुपए प्रति ट्रक के हिसाब से 24 हजार रुपए प्रति महीने की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत ना देने पर उनके ट्रकों का चालान करने और ट्रकों को बंद करने की धमकी दी है।
सीबीआई ने शिकायत में लगाए आरोपों के सत्यापन के बाद मामला दर्ज कर सब-इंस्पेक्टर जगमाल सिंह देशवाल को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछा। आठ फरवरी को संदीप यादव से 22 हजार रुपए लेते हुए सब-इंस्पेक्टर जगमाल सिंह देशवाल को पकड़ा गया। 
सब-इंस्पेक्टर के कार्यालय और घर की तलाशी ली गई जिसमें आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।
 
गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई मामलों के  विशेष न्यायाधीश, राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *