पिता ने थाने में गुमशुदा होने की दी थी सूचना
श्याम किशोर
गया। जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के बेलवा टाड़ गांव निवासी बालेश्वर रविदास ने 8 फरवरी को अपने पुत्र विकास कुमार को गायब होने की सूचना स्थानीय थाने को दिया था । बालेश्वर रविदास के पुत्र विकास सोमवार को सकुशल घर वापस आ गया ।घर वापस आने के बाद विकास ने थाने के पुलिस को बताया कि उसका कोई अपहरण नहीं किया था बल्कि वह पढ़ाई के डर से खुद भाग गया था। इस संबंध में सिटी डीएसपी पी एन साहू ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बेलवा टाड का विकास सकुशल घर लौट आया है। विकास के पिता बालेश्वर रविदास के द्वारा विगत 8 फरवरी को मेडिकल थाने में एक लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए गया ही नहीं बल्कि वाराणसी तक विकास को खोजने के लिए चली गई थी परंतु पुलिस के द्वारा विकास का पता नहीं चला था। विकास सोमवार को स्वयं घर वापस आ गया ।विकास ने पुलिस को यह भी बताया कि जब वह अपनी मर्जी से घर छोड़ रहा तो उसके पहले दुकान से पाँच सौ रुपये भी लेकर भागा था ।वह ट्रेन पकड़कर पटना चला गया और वहां काम की तलाश करने लगा। विकास को काम ना मिला तो घर वापस आ गया।