संजय भारती

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखण्ड क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा मुख्य बाजार के नीमचौक पुल के पास कूड़ा फेंकने से स्थानीय नागरिकों का जीना दुश्वार है । यहाँ कूड़ा फेंकने पर रोक लगाने एवं बाजार क्षेत्र से अलग जमीन की वैकल्पिक व्यवस्था कर कूड़ा फेंकने की व्यवस्था करे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा । इस आशय की जानकारी देते हुए सोमवार को महिला अधिकार कार्यकर्ता सह समस्तीपुर ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह एवं भाकपा माले नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर मामले की तहकीकात में सही पाया गया । नगर परिषद क्षेत्र से ईकट्ठा किया हुआ कूड़ा नगर परिषद के सफाई एवं ढ़ुलाईकर्मी द्वारा पुल के पास फेंका जाता है । इससे आसपास के लोगों में कूड़े से निकलने वाले बदबू से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल है । यहाँ तक की ताजपुर बिहार को समस्तीपुर से जोड़ने वाली इस पुल से बाजार आने-जाने वाले राहगीर बिना नाक पर रूमाल – गमछा रखे या बिना नाक बंद किये नहीं गुजर सकते । कभी – कभी कूड़े की ढ़ेर में आग लगाने से निकलने वाला धूंआ से स्थानीय लोगों का दम घूटने लगता है । भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नगर परिषद से इस अमानवीय कृत पर रोक लगाने , बाजार क्षेत्र से अलग जमीन की व्यवस्था कर कूड़ा फेंकने की व्यवस्था करने अन्यथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आंदोलन चलाने की घोषणा की ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *