धनबाद ब्यूरो
सिंदरी-(धनबाद): भौरा ओपी और अमलाबाद ओपी के सीमा क्षेत्र में अवैध कारोबार चरम पर है। बताते चले कि बिनोद पुल पर तैनात ग्राम रक्षा दल को भी वहां से हटा दिया गया। बिनोद पुल से प्रतिदिन शाम ढलते ही सेकरों की संख्या में साइकिल, दो पहिया वाहन से अवैध ढुलाई शुरू हो जाती है। यह अवैध कारोबार का संचालन सुबह तक होती है। तस्वीर में आप साफ देख सकते है कि अमलाबाद पुलिस ज़िप बिनोद पुल पार वाहन लगा कर प्राइवेट आदमी रख सेकरों साइकिल से कोयला टपाने वाले से वसूली करवा रहा है। बताते चले कि अमलाबाद ओपी क्षेत्र के दामोदर नदी किनारे अवैध कोयला डिपो संचालन किया जा रहा है, जहां भौरा ओपी क्षेत्र के डूंगरी घाट समेत अन्य रास्ते अवैध कोयला पहुंच रहा। वहीं इस मामले में भौरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार ने बताया कि 10 तारीख से छुट्टी पर है प्रभार में धर्मनाथ सिंह है। धर्मनाथ सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है देखता हूं। अमलाबाद ओपी प्रभारी ने कहा कि डिपो चलने की बात नहीं है सिर्फ साइकिल चल रहा है यह तो पता है वसूली की बात पर भी सही जवाब नहीं दे पाए।