कोरोना के नियमों का पालन अनिवार्य, राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये 

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 
पटना। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी। मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए राज्य भर में 1525 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 8 लाख 42 हजार 189 और छात्राओं की संख्या 8 लाख 06 हजार 705 है।
परीक्षा हर दिन दो पालियों में ली जायेगी। दोनों पालियों में एक ही विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली में 8 लाख 27 हजार 288 और दूसरी पाली में 8 लाख 21 हजार 606 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक परीक्षा का संचालन सफलतापूर्वक किया जा सके, इसके लिए बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

परीक्षार्थियों को इन नियमो का करना होगा पालन

केंद्र पर प्रवेश पत्र, कलम, पेंसिल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स लेकर ही जाएं

जूता पहन कर जा सकते हैं

मास्क लगाकर केंद्र पर जाएं

केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लू-टूथ, पेजर, व्हाइटनर और इरेजर लेकर नहीं जाएं।
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस बार भी सभी विषयों में सौ फीसदी अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा। इसमें वस्तुनिष्ठ के साथ विषयानिष्ठ प्रश्न शामिल हैं। जितने प्रश्न रहेंगे, उसमें हर प्रश्न का एक विकल्प रहेगा। हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर प्रति पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है। हर केंद्र के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाया गये हैं। प्रत्येक 25 छात्र पर एक वीक्षक होंगे। प्के पहले घोषणा पत्र लिया जायेगा।

राज्य भर में बने 152 आदर्श परीक्षा केंद्र
मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रत्येक जिले में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। मॉडल केंद्र पर परीक्षार्थी छात्राएं होंगी तथा इन केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक सहित सभी सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं होंगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *