क्रूरतापूर्ण पंचायती का वीडियो बनाकर गांव के लोगों ने किया वायरल, बवाल
संजय भारती
समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा के सीमावर्ती दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना पश्चिमी प्रखण्ड क्षेत्र के पकाही झझरा पंचायत के एक गांव में समाज के क्रूर कारनामा चेहरे का एक वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें कुछ लोग एक महिला का सिर मुंडवाकर महिला के चेहरे पर कालिख चूना पोतकर गांव में घुमाते हुए दिख रहे हैं ।
बताया जाता है कि वायरल वीडियो कुशेश्वरस्थान पश्चिमी प्रखण्ड अन्तर्गत पकाही झझरा पंचायत की एक महिला पर ससुराल पक्ष के लोगों ने चरित्रहीन का आरोप लगाकर पीड़ित महिला के उपर पंचायत करवाया । जहाँ पंचायत ने फरमान सुनाया कि महिला का सिर मुंडवाकर गांव घुमाया जाय । जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।
सूत्रों की माने तो महिला के ससुराल पक्ष के परिजनों के द्वारा महिला पर किसी गैर मर्द के साथ अवैध सम्बन्ध का गम्भीर आरोप लगाया है । कहा जाता है कि उक्त आरोप महिला के परिवार वालों ने ही लगाया था । महिला उसी गांव की बहू है । घटना सोमवार की बताई जा रही है जहां पंचायती में महिला को चरित्रहीन बताकर उसकी बेज्जती करते हुए गांव के कुछ लोगों ने महिला के सिर के बाल काटकर उसके चेहरे पर कालिख चूना पोतकर महिला के साथ गाली गलौज करते हुए गांव के गली मोहल्ले घुमाते हुए महिला को गांव के सीमा के बाहर छोड़ दिया ।
क्रूर घटना को लेकर गांव के कुछ लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद जैसे तैसे कर मामले को दबाने का प्रयास किया गया । लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने क्रूरता पंचायती का वीडियो बना लिया था, जिसे बुधवार को गांव के लोगों ने वीडियो को वायरल कर दिया जो आग की तरह फैलने लगा । देखते ही देखते वायरल वीडियो प्रशासन तक पहुंचा जिसे प्रशासन संज्ञान में लेते हुए मामले की तहकीकात कर रही है ।