किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज।बिहार के किशनगंज नगर क्षेत्र गांधीघाट रमज़ान नदी पर पुल के नीचे जल धारा में तैरतें जानवर का शव और विषाक्त हुई जल से फैलता दुर्गंध को लेकर महामारी फैलने की आशंका पर स्थानीय लोगों ने उठाया सवाल।
मामले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला अल्पसंख्यक मौर्चा के नेता तलहा यूसूफ एवं वार्ड पार्षद मनोज गट्टानी के शिकायत पर नगर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और जिला कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार के निर्देश पर सफाई सुपरवाइजर के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की टीम नदी की सफाई में जुटे ।
उल्लेखनीय है कि रमज़ान नदी इस शहर को दो भागों में बांटते हैं और इस नदी की भूमि जगह -जगह अतिक्रमण का शिकार है। जिसके कारण नदी जल धारा ठहर- सी गयी है।नदी के दौनो़ं किनारे रिहायसी इलाके का गंदे नाले का पानी भी इसी नदी में गिरता है और नदी में मृत जानवर का तैरता शव के कारण के ही नदी का जल दूषित हो गया है।