बिमल चक्रवर्ती / धंनजी

कतरास-(धनबाद): जिले के कतरास थाना क्षेत्र में अवैध कोयला का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। आकाशकिनारी के बंद ओरियंटल आउटसोर्सिंग पैच में समांनतर खदान चल रही थी। यहां सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट संदीप लांबा के नेतृत्व मे आज छापेमारी की गई तो 5 हजार कोयले से भरी बोरियां बरामद की गई। साथ में तीन ट्रक को भी पकड़ा गया है। माना जा रहा है कि कार्रवाई के बाद चोरी का इतना कोयला पहले कभी नहीं पकड़ा गया। यहां कोयले की अवैध कारोबार पिछले तीन महीने से चल रहा था। इसकी भनक किसी को नहीं हुई, ये हजम होने वाली नहीं है। अवैध कोयला कारोबारी द्वारा गोविंदपुर स्थित औझा बाबा के भट्टा में खपाया जाता है,स्थानीय लोंगो का मानना है कि यह कार्रवाई महज दिखावा ही है। अभी भी आसपास के मुहल्लों और कॉलोनियों में दर्जनों कोयला काटने वाले मजदूर ठहरे हुए हैं। पश्चिम बंगाल समेत कई जगहों से लाया गया है। जानकार सूत्रों के अनुसार सीआईएसएफ डीआईजी के निर्देश पर सोमवार को कतरास थाना क्षेत्र में स्थानीय सीआईएसएफ की टीम ने आकाशकिनारी ओरियेंटल आउटसोर्सिंग कम्पनी के समीप बशिष्ठ चौहान , पिन्टु चौबे द्वारा संचालित अवैध मुहाने के निकट छापेमारी की, जहां हजारो बोरियों में भरा अवैध कोयला बरामद किया गया। अवैध कोयला लोड करते 3 ट्रकों को भी पकड़ा गया। सीआईएसएफ टीम अवैध कोयला स्थल को देख दंग रह गई। 12 से अधिक मुहाने बनाये गये हैं। अवैध कोयला कारोबारी लाखों लोगों की जिंदगी दांव पर लगाने में पीछे नहीं हैं। एक तरफ अवैध मुहाने में सैकड़ों मज़दूर अवैध कोयला कटाई करते हैं, जबकि मुख्य सड़क से हजारों वाहन, पैदल चलने वाले लोग गुजरते हैं। सड़क पर एक तरफ से दूसरी तरफ तक सुरंग बनी है, जिसने जमीन को खोखला कर दिया है। छापेमारी करने वाली टीम ने सभी पकड़े गए ट्रक को कतरास पुलिस को सौंप दिया है।

बरामद कोयला आकाशकिनारी कोलियरी ले जाया गया है। कुछ दिन पहले एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी ने इसी स्थल पर छापेमारी की थी। लेकिन चंद घंटे बाद अवैध कारोबार शुरू हो गया था। स्थानीय जनप्रतिनिधि सीआईएसएफ की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। इस स्थान में सीआईएसएफ द्वारा छापेमारी के बाद दोपहर को विधायक सरयू राय, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पान्डेय , कांग्रेस नेता अशोक लाल, समाजसेवी विजय कु. झा ने आकाशकिनारी अवैध कोयला खदान स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *