बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में ठंड विदा होने की ओर बढ़ चली है। सप्ताह की शुरुआत में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। सोमवार को न्यूनतम तापमान महानगर में 18 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से महज एक डिग्री कम है। एक दिन पहले यह 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास था जिसमें एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी 26.4 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से चार डिग्री कम है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा जिले में भी तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि हल्का कोहरा छा रहा है लेकिन धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। आसमान साफ है और फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश